Digamber Jain Temple in Sukha, Damoh
यह तीर्थक्षेत्र 16वीं शताब्दी के महान आध्यात्मिक संत तारण तरण मंडलाचार्य की जैन दर्शन प्रचारस्थली है। यहाँ अष्टान्हिका पर्व पर वार्षिक मेला लगता है, जिसमें देश के विभिन्न स्थानों से विद्वान एवं त्यागीव्रती पधारतें हैं। यहाँ हमेशा कुछ न कुछ अतिशयकारी कार्य होते रहते हैं। पर्युषण पर्व पर प्रतिवर्ष आध्यात्मिक शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें देश के चोटी के विद्वानों द्वारा तत्व निर्णय एवं भेद विज्ञान की सूक्ष्म विवेचना मुमुक्षुओं के हितार्थ की जाती है।
Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,
Sukha village is located in Patharia Tehsil of Damoh district in Madhya Pradesh. It is 8km from Patharia and 35km from Damoh.
Train: Damoh Railway Station
Air: Jabalpur Airport