Shri Parshvnath Jain Shwetamber Mandir, Ghiya Mandi, Mathura (U.P.)

Shwetamber Jain Temple in Ghiya Mandi, Mathura

श्री कल्पद्रुम पार्श्वनाथ भगवान, मथुरा

उत्तर प्रदेश प्रांत के मथुरा शहर में श्री कल्पद्रुम पार्श्वनाथ का मनोहर जिनालय है। प्रतिमाजी श्वेतवर्णीय २३ इंच ऊँचे और २१ इंच चौड़े है। यमुना तट पर आया हुआ यह शहर अत्यंत प्राचीन है।

प्राचीन काल में इस नगरी का नाम इंद्रपुर था। जंबू स्वामी का निर्वाण इसी नगरी में हुआ था। १४वीं सदी तक यहाँ श्री कल्पद्रुम पार्श्वनाथ का मंदिर था। कुबेर सेना गणिका ने इस मंदिर का निर्माण कराया था।

बप्पभट्टीसूरीजी के उपदेश से आमराजा ने इस मंदिर का जिणोरद्वार कराया था।मोहम्मद गोरी के आक्रमण समय इस प्रासाद का ध्वंस हो गया था, उस समय प्रतिमा की रक्षा के लिए प्रतिमाजी को भूगर्भ में छिपा दी थी। उसके वर्षो बाद खुदाई करने पर यह प्रतिमा प्राप्त हुई।मथुरा मंडन ये पार्श्वनाथ प्रभु मथुरा पार्श्वनाथ के नाम से भी पहिचाने जाते है। यह जिनालय का आखिर जीणोद्धार और प्रतिष्ठा संवत 1984 में मुनि श्री दर्शनविजयजी ( त्रिपुटी ) महाराज साहेब ने कराया है। यह तीर्थ मथुरा रेलवे स्टेशन से 4 कि. मी. है।

फोन नंबर 09756174977

Location

Address: Shri Parshvnath Jain Shwetamber Mandir, Ghiya Mandi, Mathura (U.P.)

Village/Town : Mathura, District : Mathura, State : UTTAR PRADESH, Country : India, Pincode : 282003

Temple Timing

Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 6.00 PM - 9.00 PM,

How To reach?

Mathura is a sacred city in Uttar Pradesh and is well connected with roads.
Train: Mathura Railway Station (7 Km)
Airport: – Delhi (150 Km)