Digamber Jain Temple in Amkheda Nai Saray, Ashoknagar
अतिशय क्षेत्र श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नईसराय जिला अशोकनगर (म.प्र.)
नईसराय मंदिर का इतिहास यह के मुलनायक श्री चिंतामणि पारसनाथ भगवान का अतिशय दिन मे तीन बार वर्ण बदलता है। यहाँ मूर्ति लगभग 1200 बर्ष पुरानी है यहाँ के माली स्वा. श्री गुन्चीलालजी बताते थे कि मंदिरजी मे रात को देवो द्वारा पूजा अर्चना होती है। यहाँ जो यात्री आते है उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है।
आगामी योजना मंदिर जी के दोनो गेट का नवीनिकरण बाहर के चौक का जाल एवम् टीन सेट सैफटी के लिए होने वाली प्रतिदिन शांतिधारा एक दिन की शांतिधारा की राशि स्वेक्षानुसार एक माह की शांतिधारा 2100/- रुपए और एक वर्ष की शांतिधारा 21000/- रुपये अभिषेक के लिए 8 इंच बोर खनन् एवम् धर्मशाला निर्माण।
अभी वर्तमान मे 15×21 की जगह मंदिर जी की है उसमे संत निवास वनवाना है जिसमे लागत लगभग 3 लाख रुपये की है। वर्तमान मे अभी कोई संत निवास नहीं है किसी भी साधु संत को ठहरने की व्यवस्था नहीं है।
नईसारय से निकटतम् दूरी
गुना से 45 किमी.
अशोकनगर से 40 किमी.
चंदेरी से 75 किमी.
शिवपुरी से 90 किमी.
ईशगढ़ से 37 किमी.
संपर्क :- 9827065856
Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,
Amkheda Nai Saray village is located in Isagarh Tehsil of Ashoknagar district in Madhya Pradesh. It is 40km away from Isagarh and 38km from Ashoknagar.
Train – Ashoknagar Railway Station
Airport – Bhopal