Shwetamber Jain Temple in Nadol, Pali
श्री मुनिसुव्रतस्वामी मंदिर : रानी स्टेशन से आते समय ग़ाव से ३ की.मी. पहले बाई तरफ श्री मानदेववल्लभ विहार परिसर में श्री मुनिसुव्रतस्वामीजी का शिखरबंध शानदार जिनालय, सौ. कोकिलाबेन मांगीलालजी पुनमिया परिवार ने चार वर्ष पहले निर्माण करवाया |इसकी खनन विधि सं. २०६३ द्वि. जेठ सुदी १०, सोमवार दी. २५.६.२००७ तथा शिलान्यास जेठ सु. १३, गुरूवार दी. २८.६.२००७ को आ. श्री नित्यानंदसूरीजी के हस्ते संपन्न हुआ तथा वि.सं. २०६५ मगसर सुदी ३, रविवार दी. 30.११.२००८ को, पू. पं. प्रवर श्री चिदानंद विजयजी आ. ठा. की निश्रा में, मू. श्री मुनिसुव्रतस्वामी आदि जिनबिंब एवं नाडोलरत्न श्री मानदेवसूरीजी, आ. श्री वल्लभ सूरीजी आदि गुरुबिंबो की प्रतिष्ठा संपन्न हुई थी|
Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,
Nadol is a census town in Desuri tehsil of Pali district in Rajasthan. It is 17km from Desuri and 55km from Pali.
Train: Rani Railway Station
Air: Jodhpur Airport