Jain Upashray in Dadai, Pali
राजस्थान प्रांत के पाली जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 14 पर केनपुरा चौराहा से वाया रानी 22 कि.मी. रानी स्टेशन से 10 कि.मी. और वरकाणा तीर्थ से मात्र 5 कि.मी. दूर जोकर माता पहाड़ी की गोद में एक प्राचीन नगर बसा हुआ है ‘दादावसी’ अर्थात ‘दादाई’।
करीब 500 वर्षो से सुकड़ी नदी के किनारे स्थित इस नगर में भव्य जिनालय के अतिरिक्त श्री जगदंबा माता (हिंगलाज माता) का प्राचीन देवालय प्रत्येक श्रद्धालु के लिये भक्ति भावना का प्रेरणा स्त्रोत है, जहां पिछले 200 वर्षों से लगातार अखंड ज्योति प्रज्जवलित है और प्रतिवर्ष चैत्य कृष्ण 5 को भव्य मेला आयोजित किया जाता है, जिसकी छटा देखते ही बनती है। अपार जनसमूह देवी दर्शन कर अपने आपको भाग्यशाली महसूस करता है। इसके अतिरिक्त गांव से एक कि.मी. उत्तर में, छोटी सी पहाड़ी (भाकरी) पर जोकर माता का मंदिर जन जन की आस्था का मुख्य केन्द्र है। कहते है कि इतिहास प्रसिद्ध महाराणा लाखा इसी देवी को अपनी इष्ट देवी मानते थे।
Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,
Dadai is a village in Desuri tehsil of Pali district in Rajasthan. It is 25km from Desuri and 65km from Pali.
Train: Rani Railway Station
Air: Udaipur Airport