Digamber Jain Temple in Guwahati
श्री दिगम्बर जैन मंदिर - पाण्डु, गुवाहाटी, असम।
पाण्डु, गुवाहाटी में एक कस्बा है। यह माली गांव इलाके के उत्तर ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर स्थित है। सन् 1962 में पाण्डु में एक छोटेसे चैत्यालय की स्थापना की गई थी। सन् 1995 में क्षेत्र के लोगो ने सभा की और मंदिर निर्माण समिति का गठन कर मंदिर की योजना हाथ में ली। उसके बाद साल 2002 में 08 फरवरी के दिन वर्तमान मंदिर का शिलान्यास हुआ और ततपश्चात 22 फरवरी से 02 मार्च के बीच साल 2007 में भव्य पंचकल्याणक के साथ नवनिर्मित इस दिगम्बर जैन मंदिर की स्थापना हुई।
यहां पर मूल प्रतिमा श्री 1008 शांतिनाथ भगवान जी की है और यहां कुल सात प्रतिमाएँ विराजमान है। मंदिर की विशेषता यह है की मंदिर में पूरी तरह से सफेद रंग का ही उपयोग किया गया है जो सात्विक का प्रतीक हैं। मंदिर में कहीं भी खंभे या पिलर नहीं है। मंदिर के ऊपर एक विशाल शिखर निर्मित है जिसमें कई प्रतिमाएँ विराजित है और शिखर का रंग भी शांति का प्रतीक सफेद ही है।
Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,
Guwahati is a sprawling city beside the Brahmaputra River in Assam. It’s known for hilltop Kamakhya Temple. It is well connected with roads.
Train:: Guwahati Junction Railway Station
Air: Lokpriya Gopinath Bordoloi International Airport, Borjhar