Digamber Jain Temple in Amritsar
भारत के सरहदी शहर अमरितसर पंजाब जहां सिखों धर्म के मुख्य स्वर्ण मंदिर है जिसका इतिहास है कि गुरराम दास जी ने सुंदर नगरी बसाई के साथ उसी परिसर में तीन सौ साल पुराना दिगंबर जैन मंदिर है यहाँ एक काले पाषाण की भगवान श्री पार्श्वनाथ जी की चमत्कारी मूर्ति है
मंदिर की मुख्य विशेषता यहाँ की भगवान श्री पार्श्वनाथ जी की ९५० साल पुरानी मूर्ति है जिसके बारे कहा जाता है कि ये पाकिस्तान से लायी गयी है मूर्ति पर आलेख भी है जो पढे नहीं जा सके हैं व यहाँ रखे शास्त्र उर्दू में लिखे गये है
मंदिर पुरे दिन दर्शन के लिए खुला रहता है ।
कोई भी यात्री आये किसी तरह की सहायता व व्यवस्था चाहें तो दिनेशजी जैन 9417533336 सुभाष जी जैन 9417025826 मनीष जी 9814673406 यहाँ आने वाले जैन भाई इनसे सम्पर्क कर सकते हैं।
यहाँ के अध्यक्ष श्री विमल जी है
Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,
Road: Amritsar is located on the historic Grand Trunk Road (G.T Road), also known as National Highway 1, and therefore very well connected to the road network.
Rail: Amritsar is connected by rail to almost every major city in India. Amritsar railway station is the main terminus
Air: Sri Guru Ram Dass Jee International Airport, Amritsar