Shwetamber Jain Temple in Ballari
कर्नाटक के बल्लारी का श्री पुरषादानीय पार्श्वनाथ भगवान का मंदिर करीब सौ साल पुराना है। वर्तमान में मंदिर का शताब्दी समारोह चल रहा है जिसके तहत सालभर कई आयोजन हो रहे हैं। सौ साल पूरे होने पर आचार्य विमल सागर सूरीश्वर की निश्रा में पंचान्हिका महोत्सव 2 जून से 6 जून 2025 तक आयोजित किया जाएगा। पंचान्हिका महोत्सव में देशभर से जैन समाज के लोग शामिल होंगे। श्री पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर संघ बल्लारी की मेजबानी में सभी आयोजन होंगे।
ध्वजारोहण 6 जून को: मंदिर के सौ साल पूरे होने के मौके पर पंचान्हिका महोत्सव 2 जून 2025 से आयोजित किए जाएगा जो 6 जून तक चलेगा। इस दौरान रोजाना पूजा, भक्तामर, भक्ति संध्या समेत अन्य धार्मिक आयोजन होंगे। अंतिम दिन 6 जून को ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा। पंचान्हिका महोत्सव को लेकर तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई है। बाहर से आने वाले भक्तों के लिए आवास, भोजन समेत अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी।
मंदिर का नवीनीकरण: कुछ वर्ष पहले ही मंदिर का नवीनीकरण करवाया गया है। मूलनायक पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा के पास ही शांतिनाथ भगवान, अजीतनाथ भगवान, महावीर स्वामी, सांवलिया पार्श्वनाथ भगवान, शांतिनाथ भगवान की छोटी प्रतिमा, पदम प्रभु समेत अन्य प्रतिमाएं पाषाण से बनी हुई है। प्रतिमाओं के साथ ही समूचा मंदिर पाषाण से बनवाया गया है। मंदिर के आंतरिक हिस्से में भी पत्थर को बारीकी से उकेरा गया है। मंदिर में दरवाजे के पास सोने की फिनिशिंग की गई है। मंदिर में कई जगह बेहतरीन पेंटिंग उकेरी गई है। मंदिर में रोजाना भगवान का अभिषेक, पूजा समेत अन्य धार्मिक आयोजन होते हैं। मंदिर में शत्रुंजय, गिरनार, देलवाड़ा आबू, पावापुरी, सम्मेत शिखरजी, अष्टापद के पट बने हुए हैं। पहली मंजिल पर ही पार्श्वनाथ के दस भव का पट है।
मंदिर के ऊपर तीन शिखर: मंदिर के ऊपर तीन शिखर है। संभवत दक्षिण भारत का पहला ऐसा मंदिर है। कर्नाटक में एक शताब्दी पुराने गिने-चुने मंदिर ही है। बेंगलूरु के चिकपेट में आदिनाथ भगवान का करीब 107 साल पुराना मंदिर है वहीं हुब्बल्ली में शांतिनाथ भगवान का 103 साल पुराना मंदिर है। मैसूरु में सुमतिनाथ भगवान का करीब 98 साल पुराना मंदिर बताया जाता है। विजयपुर में भी करीब 96 साल पुराना मंदिर है।
Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,
Bellary, officially Ballari, in the eponymous Bellari district, is a major city in the state of Karnataka. It is well connected with roads.
Train: Ballari Junction Railway Station
Air: Bellary Airport