Kirti Stambh Jain Mandir, Chittaurgarh Fort, Chittaurgarh (Rajasthan)

जैन गौरव का यह अद्भुत कीर्ति-स्तंभ 76' ऊँचा 32' धरातलीय व्यास, 15' ऊपरी व्यास व 69 सीढ़ियों एवं सात मंजिलों से युक्त है जो भगवान आदिनाथ को समर्पित है।

महाराणा कुम्भा द्वारा लगभग 300 वर्षों बाद विजय-स्तंभ का निर्माण कीतिस्तंभ की अनुकृति की तरह करवाया गया था। इसके निर्माण काल के संबंध में अलग-अलग इतिहासकारों एवं वास्तुविदों के अलग-अलग मत रहे है। जहां कनिंघम, हावेल आदि इसे वी सदी में निर्मित मानते है वहीं भंडारकर ने इसका समय 11 वीं सदी माना । फरग्यूशन ने 12 वी सदी में श्वेताम्बर राजा कुमारपाल के समय का माना, उपर्युकत सभी व अन्यों के तथ्यों के खंडन-मंडन के बाद आज के अधिकांश विद्वान इसे 11-12 वी शताब्दी के बीच में निर्मित मानने को सहमत है।

इसका निर्माण श्रेष्ठी नय के पुत्र जीजा एवं उसके पुत्र पुण्यसिंह ने (11-12 वीं शताब्दी) में किया था, जो बघेरवाल दिगम्बर जैन थे। इसका जीर्णोद्धार सं. 1485-1495 में श्रेष्ठि गुणराज के पुत्र वाल ने करवाया एवं जीर्णोद्धार पश्चात् देवकुलिकाओं को सुशोभित कर, तीन जिन प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा मुनि सोमसुन्दर सूरि से करवाई थी। अतः जब विजय-स्तंभ का निर्माण महाराणा कुम्भा द्वारा करवाया जा रहा था, उसी समय कीर्ति-स्तंभ का जीर्णोद्धार करवाया जा रहा था।

Location

Address: Kirti Stambh Jain Mandir, Chittaurgarh Fort, Chittaurgarh (Rajasthan)

Village/Town : Chittaurgarh Fort, Tahsil : Chittaurgarh, District : Chittaurgarh, State : RAJASTHAN, Country : India, Pincode : 312001

Temple Timing

Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,

How To reach?

Chittorgarh or Chittaurgarh is a major city of Rajasthan. It lies on the Berach River, a tributary of the Banas, and is the administrative headquarters of Chittorgarh District. 
Chittaurgarh is home to the Chittor Fort, the largest fort in India and Asia. Chittor also has been a land of worship for Meera. It is also known for Panna Dai. It is well connected with roads. 
Train: Chittaurgarh Junction Railway Station
Air: Udaipur Airport