कैवल्यधाम तीर्थ जमुई जी
महत्व : इस तीर्थ की स्थापना 6- 7 साल पहले की गई है और उसका विकास जारी है। जमुई (अपभ्रंश नाम जम्भिक ग्राम) रिजुकूला नदी (वर्तमान क्यूल नदी) साल वृक्ष जमुई में भरपूर मात्रा में भरे हुए हैं, के नीचे भगवान महावीर स्वामी को केवल ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। विद्वानों ने इस स्थान को भगवान महावीर स्वामी की केवल ज्ञान स्थली के रूप में चिन्हित किया है और यहां आर्यिका ज्ञानमती माताजी के आशीर्वाद से भगवान महावीर स्वामी की करीब 12 फुट ऊंची पद्मासन प्रतिमा विराजमान है।
मार्गदर्शन : यह गुणावां जी से 80 किलोमीटर की दूरी पर मंदारगिरी चंपापुरी मुख्य मार्ग पर स्थित है।
संपर्क सूत्र : 7352687531, 8210823858
Morning 6.00 AM to Evening 8.00 PM
Patauna is a small Village in Laxmipur Block in Jamui District of Bihar. It comes under Nawadih Panchayath. It is 5 KM from Jamui. 17 KM from Laxmipur. This Place is in the border of the Jamui District and Munger District.
Train: Jamui Railway Station
Air: Patna Airport