मध्यप्रदेश में आप सभी ने निश्चित ही बहुत तीर्थ व मंदिर के दर्शन किये होंगे । फिर भी आप हर कहीं पहुँच जाएं यह संभव नहीं है ।
यह मंदिर बहुत ही अतिशय कारी व प्राचीन है यहाँ पहले सैकड़ों घर थे पर अब एक या दो ही घर बमुश्किल से बचे हुए हैं
कुछ वर्ष पहले यह मंदिर की मूर्तियों को किसी दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने की पूरी तैयारी कर ली गई थी पर मुनि श्री प्रणम्य सागर जी की प्रेरणा व मार्गदर्शन से अब यहां धर्मशाला भी बन गई है व मंदिर का जीर्णोद्धार हो गया है ।
यहाँ मूलनायक काले पाषाण की यह प्रतिमा बहुत ही अतिशय कारी है ।जिनालय बहुत ही विशाल व प्राचीन प्रतीत होता है मुख्य सड़क से बिल्कुल भी नहीं दिखता है गांव के अंदर पहुंचने पर जिनालय के दर्शन होते हैं ।
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में गोटेगांव से मात्र लगभग दस किलोमीटर दूर बगासपुर नामक छोटे से गांव में स्थित यह भव्य जिनालय अद्वितीय है । मंदिर में अद्भुत शांति का अनुभव होता है व ऊर्जा से भरा हुआ परिसर आपको एकदम शांति से लबरेज कर देगा । तो समय निकाल कर जिन अलौकिक मूरत क दर्शन करने का सौभाग्य उठाइए
Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,
Bagaspur is a Village in Gotegaon Tehsil in Narsinghpur District. It is 41 KM from Narsinghpur. 10 KM from Gotegaon
Train: Shridham Railway Station
Air: Jabalpur Airport