आदिश्वरजी तीर्थ का इतिहास पुरातनता में खो गया है| यहाँ पूर्व समय का न तो कोई शिलालेख है, ना ही प्रभु जिन बिंब के नीचे की पाटली है| अतः यह कहा जा सकता है कि जिस प्राचीन काल में प्रभु की प्रतिमा जी भराई गयी, तब पाटली का विधान नहीं था| अगर ऐसा माने तो प्रभु के प्रतिमा जी राजा सम्प्रतिकालीन से पहले के हैं अर्थात 300 वर्ष ईसा पूर्व|
किवदंती के अनुसार, प्रभुजी को मंदिर सहित देव विमान में गुजरात की तरफ ले जाता देख, यहाँ विराजित भव्य महात्मा (शायद श्री प्रेम प्रकाश सूरीजी म.सा.) ने रात्रि के समय अपने योग ध्यान - साधना के प्रभाव से प्रभु को विनती कर, यहाँ देव विमान से उतारा| उस समय काल में राजगढ़ के नाम से मशहूर यह नगर, बड़ा संपन्न व्यापार केंद्र हुआ करता था|
https://www.adishwarji.com
Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,
Rajpura is a village about 3 km from Kanore. Kanor or Kanore is a town and a tehsil in Udaipur District. Kanore is a famous for betel leaf and knife. It is 60 Km from Udaipur and is well connected from Udaipur.
Train: Kanore Railway Station
Air: Maharana Pratap Airport, Udaipur